Tara Shahdev husband forcing her to convert to Islam, CBI file charge sheet | वनइंडिया हिंदी

2017-05-23 11

National shooter Tara Shahdev's filed a charge sheet against his husband Rakibul in the CBI investigating the case of harassing . There are many sensational things in the charge sheet. According to the CBI, Rakibul and her mother-in-law charged with forcing her to convert to Islam

नेशनल शूटर तारा शाहदेव के पति रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल हसन पर पत्‍नी को प्रताड़ित करने के मामले में जांच कर रही सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में कई सनसनीखेज बातें सामने आई है। सीबीआई के मुताबिक रकीबुल और उसकी मां तारा शाहदेव से जबरन इस्‍लाम धर्म कबूल करवाने पर अड़े थे। वही तारा की सास ने तो उससे साफ कह दिया था कि अगर तुमने इस्‍लाम कबूल नहीं किया तो तुम्‍हारा बिस्‍तर वहीं रहेगा लेकिन मर्द बदलते रहेंगे।